अंतरराष्ट्रीय

हेलसिंकी, 22 अक्टूबर | फिनिश इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड वेलफेयर (टीएचएल) ने कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि की सूचना दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने टीएचएल की निगरानी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि देश की वर्तमान कोविड-19 स्थिति 2022 की शुरुआत की तरह ही धूमिल है।
टीएचएस के प्रमुख विशेषज्ञ तारजा पिटकनेन ने राष्ट्रीय प्रसारक येल को बताया कि देश वर्तमान में वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण होने वाली लहर के शिखर पर है।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का पहली बार फिनलैंड में 2022 की शुरुआत में पता चला था। अगस्त में पुष्टि किए गए मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन प्रवृत्ति अब उलट दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह बताएंगे कि क्या कोविड-19 का स्तर इस साल की शुरुआत में दर्ज किए गए स्तर से अधिक होगा।
उन्होंने कहा कि फिनलैंड में ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीए.5 वायरस का प्रमुख स्ट्रेन बन गया है, देश के कुछ हिस्सों में सबवेरिएंट बीए.2 और बीए.4 भी पाए गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के क्षेत्रीय आंकड़ों से पता चला है कि यूरोप ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोविड-19 मामलों में वृद्धि दर्ज की।
यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, हालांकि समग्र स्थिति पिछली शरद ऋतु की तुलना में बेहतर है। (आईएएनएस)|