अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन: पीएम की रेस में शामिल होने वाली पहली उम्मीदवार बनीं पेनी मॉरडॉन्ट
22-Oct-2022 8:41 AM
ब्रिटेन: पीएम की रेस में शामिल होने वाली पहली उम्मीदवार बनीं पेनी मॉरडॉन्ट

पेनी मॉरडॉन्ट ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.​

इस तरह लिज़ ट्रस के इस्तीफ़े के बाद कंज़रवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव की रेस में शामिल होने वाली वे पहली उम्मीदवार हैं. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मॉरडॉन्ट ने इसका एलान किया है.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ''मुझे उन सहयोगियों के समर्थन से प्रोत्साहन मिला है, जो नई शुरुआत करने के साथ पार्टी को एकजुट देखना और देश हित में काम करने वाला नेतृत्व चाहते हैं. अपने देश को एकजुट करने, अपने वादे पूरे करने और अगला आम चुनाव जीतने के लिए, मैं कंज़रवेटिव पार्टी की नेता और आपकी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो रही हूं.''

बोरिस जॉनसन के इस्तीफ़े के बाद जुलाई में कंज़रवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में वे सांसदों की वोटिंग में तीसरे नंबर पर रही थीं.

उसके बाद उन्होंने सुनक की जगह लिज़ ट्रस का समर्थन किया था. इसके बदले में उन्हें हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता और प्रिवी काउंसिल का अध्यक्ष बनाया गया था.

वहीं एक सूत्र के हवाले से पीए न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि शुक्रवार को मॉरडॉन्ट ने निवर्तमान वित्त मंत्री जेरेमी हंट का समर्थन हासिल करने के लिए उनसे मुलाक़ात की.

इस दौरान मॉरडॉन्ट ने उन्हें भरोसा दिया है कि यदि वे प्रधानमंत्री बनीं तो वित्त मंत्री उन्हें ही बनाया जाएगा. साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि वे मध्यम अवधि की वित्तीय योजना पेश करेंगी.

मॉरडॉन्ट को अब तक सांसद जॉन लैमोंट, मारिया मिलर, बॉब सीली और डेमियन कॉलिन्स का समर्थन मिल चुका है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट