अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया: एक्यूट किडनी इंजरी के कारण अब तक 133 बच्चों की मौत
21-Oct-2022 8:40 PM
इंडोनेशिया: एक्यूट किडनी इंजरी के कारण अब तक 133 बच्चों की मौत

 

इंडोनेशिया की सरकार का कहना है कि एक्यूट किडनी इंजरी के कारण मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 133 हो गई है.

सरकार ने इससे पहले कहा था कि देश में मिल रहे कुछ कफ सिरप में ऐसे तत्व मिले हैं जो एक्यूट किडनी इंजरी की वजह हो सकते हैं. पांच साल से कम उम्र के बच्चों पर इसका ज़्यादा नकारात्मक असर देखा गया था.

बुधवार को इंडोनेशिया ने देश में बिक रहे सभी लिक्विड और सिरप मेडिसिंस की बिक्री पर अस्थाई रोक लगा दी थी.

स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन के अधिकारी एक्यूट किडनी इंजरी के कारण होने वाली मौत के इन मामलों की जांच कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले अफ्रीकी देश गांबिया में भी ऐसा मामला देखने को मिला था जहां कफ सिरप पीने के बाद 70 बच्चों की मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट