अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वैलेस ने प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यदि इस दौड़ में शामिल हुए, तो वे उनका समर्थन कर सकते हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार बेन वैलेस ने पत्रकारों से कहा, ''मेरा मानना है कि मैं रक्षा मंत्री बनकर लोगों को सुरक्षित रखने में सबसे अच्छा योगदान कर सकता हूं."
"यह वो काम है जिसे जारी रखने का मेरा इरादा है, इसलिए इस बार मैं प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं होने जा रहा हूं.''
गुरुवार को लिज़ ट्रस के इस्तीफ़ा दे देने के बाद प्रधानमंत्री बनने की होड़ फिर से शुरू होने जा रही है.
इस होड़ में शामिल होने के लिए उम्मीदवार कंज़रवेटिव पार्टी के 100 सांसदों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
हाल के राजनीतिक उथल पुथल के बीच तेज़ी से उभरने वाले चुनिंदा मंत्रियों में बेन वैलेस भी हैं. पिछले कुछ महीनों में पूर्व सैनिक वैलेस की विश्वसनीयता बढ़ी है.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद उन्होंने ब्रिटेन का पक्ष मज़बूती से रखा. वे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी लोकप्रिय हैं. सटोरियों के बीच भी वे पसंदीदा हैं. (bbc.com/hindi)