अंतरराष्ट्रीय

सिर्फ़ 45 दिन ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज़ ट्रस
20-Oct-2022 7:43 PM
सिर्फ़ 45 दिन ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज़ ट्रस

लिज़ ट्रस सिर्फ़ 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री के पद पर रहीं. ये ब्रिटेन में किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल है.

इस लिस्ट में दूसरा नाम प्रधानमंत्री जॉर्ज कैनिंग का है. वे प्रधानमंत्री के पद पर महज़ 119 दिन रहे थे. उनका निधन साल 1827 में हुआ था.

लिज़ ट्रस के लिए मुश्किलों का दौर तब शुरू हुआ जब वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग ने 23 सितंबर को मिनी बजट पेश किया था. इस बजट ने वित्तीय बाजारों में हलचल पैदा कर दी थी.

इससे पहले लिज़ ट्रस को प्रधानमंत्री पद से हटाने की मुहिम शुरू हुई थी और कई सांसदों ने खुलकर उनका इस्तीफ़ा मांगा था.

बुधवार रात ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था.

ब्रितानी प्रधानमंत्री ऑफिस में लिज़ ट्रस के छह हफ़्ते कैसे बीते?

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे सिर्फ़ 45 दिनों के लिए ही इस पद पर रहीं.

प्रधानमंत्री दफ़्तर में लिज़ ट्रस के छह हफ़्ते कैसे बीते..

5 सितंबर

कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने लिज़ ट्रस को पार्टी के नेता के रूप में चुना, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक हार गए. ब्रिटेन में जो पार्टी नेता चुना जाता है, वही प्रधानमंत्री बनता है.

8 सितंबर

ट्रस के प्रधानमंत्री बनने के दो दिन बाद ही ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया.

23 सितंबर

वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग ने मिनी-बजट की घोषणा की. इसमें 45 अरब डॉलर की कर कटौती शामिल थी. इस बजट ने बाज़ार में अनिश्चितता पैदा कर दी.

26 सितंबर

डॉलर के मुकाबले पाउंड अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

3 अक्टूबर

प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस और वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग ने इनकम टैक्स की उच्चतम दर में कटौती का फैसला पलट दिया.

14 अक्टूबर

लिज़ ट्रस ने वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग को बर्ख़ास्त कर दिया. उनकी जगह जेरेमी हंट ने ली. जेरेमी हंट ने क्वाज़ी क्वार्टेंग के सभी फैसले पलट दिए.

19 अक्टूबर

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफ़ा दिया.

20 अक्टूबर

लिज़ ट्रस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया.


अन्य पोस्ट