अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया: जकार्ता में इस्लामिक सेंटर की ग्रैंड मस्जिद में लगी आग, गुबंद गिरा
20-Oct-2022 9:08 AM
इंडोनेशिया: जकार्ता में इस्लामिक सेंटर की ग्रैंड मस्जिद में लगी आग, गुबंद गिरा

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बुधवार को सबसे बड़ी मस्जिद का गुंबद भीषण आग लगने के कारण गिर गया.

जकार्ता के मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, ये हादसा उत्तरी जकार्ता के जामी मस्जिद में बुधवार दोपहर स्थानीय समयानुसार करीब तीन बजे हुआ. मस्जिद में मरम्मत का काम चल रहा था.

जकार्ता ग्लोब की ख़बर के अनुसार, ये मस्जिद इस्लामिक स्टडीज़ और डिवेलेपमेंट से जुड़े थिंक टैंक जकार्ता इस्लामिक सेंटर के परिसर में बनी हुई है.

सोशल मीडिया पर इस शेयर हो रहे इस हादसे के वीडियो में गुंबद के गिरते ही चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को मौक़े पर पहुंची थी.(bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट