अंतरराष्ट्रीय

तुर्की में कोयला खदान दुर्घटना, मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हुई
15-Oct-2022 7:36 PM
तुर्की में कोयला खदान दुर्घटना, मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हुई

 

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि देश के उत्तरी इलाके में हुई कोयला खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.

राहत और बचाव दल ने दुर्घटना स्थल से अंतिम शव को निकाल लिया है

राष्ट्रपति अर्दोआन ने ब्लैक सी के तट पर बसे अमासरा शहर में घटनास्थल का दौरा किया.

उनके साथ सरकार के अहम मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे.

शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना को लेकर उन्होंने वादा किया है कि वे इसकी गहराई से जांच कराएंगे.

माना जा रहा है कि कोयला खदान में मिथेन गैस का विस्फोट हो गया था.

घटना के बाद 11 लोगों की ही जान बचाई जा सकी है.

घायलों का इलाज किया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट