अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में पाकिस्तान के ज़ुल्म के ख़िलाफ़ अमेरिकी कांग्रेस में दो सांसदों ने रखा प्रस्ताव
15-Oct-2022 4:04 PM
बांग्लादेश में पाकिस्तान के ज़ुल्म के ख़िलाफ़ अमेरिकी कांग्रेस में दो सांसदों ने रखा प्रस्ताव

बांग्लादेश,  15 अक्टूबर ।  अमेरिकी कांग्रेस में दो प्रभावशाली नेताओं ने पाकिस्तान के ख़िलाफ एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें उस पर नरसंहार के आरोप लगे हैं.

हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में पेश किए गए इस प्रस्ताव में अमेरिकी राष्ट्रपति से 1971 में पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा बंगालियों और हिंदुओं के ख़िलाफ़ किए गए अत्याचारों को संज्ञान में लेते हुए इसे नरसंहार करार देने की मांग की गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद सेव चाबोट ने शुक्रवार को हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में यह प्रस्ताव रखा और इस नरसंहार में अपनी भूमिका के लिए पाकिस्तान सरकार को बांग्लादेश के लोगों से माफी मांगने के लिए कहा.

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य चाबोट ने ट्विटर पर लिखा, "हमें बीतते सालों के साथ उन लाखों लोगों की याद को मिटने नहीं देना चाहिए जिनका नरसंहार हुआ था. ऐसे नरसंहारों की पहचान करने से ऐतिहासिक रिकॉर्ड मज़बूत होते हैं, हमारे साथी अमेरिकियों को सीख देते हैं और आने वाले समय में इस तरह के अपराध करने की सोचने वालों यह हिदायत भी दें कि ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा न भुलाया जाएगा."

उन्होंने यह भी कहा, "बांग्लादेश में 1971 में हुआ नरसंहार भूलना नहीं चाहिए. मैं अपने हिंदू साथी रो खन्ना के साथ यह प्रस्ताव रखता हूं कि बांग्लादेश में सामूहिक रूप से हुई बंगालियों और हिंदुओं की हत्याओं नरसंहार करार दिया जाए."

डेमोक्रेट नेता रो खन्ना ने ट्वीट किया कि उन्होंने चाबोट के साथ 1971 में बंगालियों के ख़िलाफ़ हुए नरसंहार पर एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें लाखों बंगाली और हिंदू मारे गए या विस्थापित हो गए थे. ये हमारे समय का सबसे ज़्यादा भुला दिया गया नरसंहार है.

ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज़ की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया साहा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश की आज़ादी की 51वीं वर्षगांठ पर शायद पाकिस्तानी सेना और उनके सहयोगियों द्वारा किए गए सुनियोजित नरसंहार को शायद आधिकारिक तौर पर याद किया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट