अंतरराष्ट्रीय

रूस से लड़ रहे यूक्रेन को 400 मिलियन डॉलर की मदद देने का सऊदी अरब ने किया एलान
15-Oct-2022 3:43 PM
रूस से लड़ रहे यूक्रेन को 400 मिलियन डॉलर की मदद देने का सऊदी अरब ने किया एलान

सऊदी, 15 अक्टूबर ।  सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने यूक्रेन को 400 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता देने का एलान किया है.

क्राउन प्रिंस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की से फोन पर बातचीत की. क्राउन प्रिंस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि सऊदी अरब संघर्ष को कम करने के लिए अपने मध्यस्थता प्रयासों को जारी रखने के लिए तैयार हैं.

व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने सऊदी अरब की मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन के पक्ष में वोट देने के लिए लिए क्राउन प्रिंस का शुक्रिया अदा किया.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन के इलाकों पर रूस के कब्ज़े की आलोचना में एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें सऊदी अरब ने रूस के ख़िलाफ़ और यूक्रेन के पक्ष में वोट दिया था.

ज़ेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन संकट का हल खोजने के लिए सऊदी अरब के प्रयासों की भी सराहना की है.

अमेरिका ने भी यूक्रेन के लिए 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज का एलान किया है. यूक्रेन को अमेरिका अब तक 18 अरब डॉलर से ज़्यादा की सैनिक मदद दे चुका है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट