अंतरराष्ट्रीय

बाइडन ने पाकिस्तान को क्यों बताया दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक
15-Oct-2022 3:17 PM
बाइडन ने पाकिस्तान को क्यों बताया दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक

twitter.photo


वाशिंगटन, 15 अक्टूबर । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवंबर में होने वाले संसद के मध्यावधि चुनाव के लिए आयोजित फ़ंड जुटाने के डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में गुरुवार रात वर्तमान वैश्विक स्थिति पर खुलकर अपनी बात कही.

बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद एक ओर जहां कई देशों में दक्षिणपंथी सरकारें आईं हैं, वहीं कई देशों के अमेरिका के साथ रिश्तों में तनाव है.

फ़ंड जुटाने के कार्यक्रम में राष्ट्रपति बाइडन ने दुनिया भर में लोकतंत्र के ख़तरे और बढ़ती निरंकुशता पर भी अपनी बात कही.

लॉस एंजिलिस में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाइडन पाकिस्तान को निशाने पर लिया. बाइडन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक बताया. बाइडन ने कहा, ''मुझे लगता है कि शायद पाकिस्तान दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक है. एक ग़ैर-ज़िम्मेदार देश के पास परमाणु हथियार है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट