अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में ये चर्चा जोरों पर है कि प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस जल्द ही अपनी आर्थिक योजना में बड़ा बदलाव कर सकती हैं. इन्हीं अटकलों के बीच उन्होंने वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया है.
प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को लिखे पत्र में क्वाज़ी क्वार्टेंग ने कहा कि आर्थिक विकास को लेकर उनका दृष्टिकोण सही था और अभी भी उसका समर्थन करते हैं.
उम्मीद है कि वे कुछ ही घंटों में वे बिजनेस टैक्स को कम करने की अपनी की गई घोषणा से कदम पीछे खींच सकती हैं.
क्वाज़ी क्वार्टेंग की जगह उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है. जेरेमी हंट ने प्रधानमंत्री चुनाव में ऋषि सुनक का समर्थन किया था.
टैक्स में कटौती का वादा लिज़ ट्रस के आर्थिक एजेंडे के केंद्र में था. इसी घोषणा के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश की थी.
क्वाज़ी क्वार्टेंग ने अपने पत्र में लिखा है, "जैसा कि मैंने पिछले हफ्तों में कई बार कहा है कि यथास्थिति को बनाने रखना कोई आसान रास्ता नहीं है."
"बहुत लंबे समय से यह देश कम विकास दर और बढ़े हुए टैक्स से ग्रस्त है. अगर इस देश को सफल होना है तो इसे बदलना होगा."
क्वाज़ी क्वार्टेंग को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने लिखा कि उनके जाने से वे खुद काफी दुखी हैं.
उन्होंने राष्ट्रहित को सबसे आगे रखते हुए पद छोड़ने के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा है.
लिज़ ट्रस ने लिखा, "देश के विकास के लिए हम दोनों का नजरिया और दृढ़ विश्वास एक जैसा है."
क्वाज़ी क्वार्टेंग को महज 38 दिनों के बाद ही पद छोड़ना पड़ा. वे इस पद पर सबसे कम दिनों के लिए रहने वाले दूसरे वित्त मंत्री हैं.
लंबे समय से लिज़ ट्रस के सहयोगी क्वाज़ी क्वार्टेंग ने उनकी टैक्स कटौती की विचारधारा का समर्थन किया था और नियुक्ति के समय उनके राजनीतिक साथी की तरह सबके सामने आए थे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने क्रिस फिलिप को कैबिनेट ऑफिस में बुला लिया है. उनकी जगह एडवर्ड अर्गर को ट्रेजरी मंत्री बनाया गया है.
कई दिनों से लिज़ ट्रस को बाजार की उथल-पुथल को शांत करने और अपनी पार्टी को आश्वस्त करने के लिए अपने आर्थिक एजेंडे के कुछ हिस्सों या पूरे प्लान को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है, जिसके चलते पार्टी पोल में पिछड़ गई है.
कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ सांसदों ने लिज़ ट्रस को प्रधानमंत्री पद से हटाने के विकल्पों पर भी चर्चा की है, जिससे 12 साल से सत्ता संभाल रही पार्टी में खींची लकीर साफ दिखाई देने लगी है.
प्रधानमंत्री ने पहले ही इनकम टैक्स की शीर्ष दरों को खत्म करने की अपनी योजना से यू-टर्न ले लिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि टैक्स दरों में कटौती के वादे से पीछे हटना लिज़ ट्रस के राजनीतिक करियर को एक बड़ा धक्का साबित होगा. उन्हें प्रधानमंत्री बने सिर्फ 39 दिन ही हुए हैं.(bbc.com/hindi)