अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: उत्तर कैरोलिना में गोलीबारी, 5 की मौत
14-Oct-2022 9:30 AM
अमेरिका: उत्तर कैरोलिना में गोलीबारी, 5 की मौत

अमेरिका के उत्तर कैरोलिना में गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना में पाँच लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

ख़बरों के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे हुई.

नॉर्थ कैरोलिना की मेयर मैरी एन बाल्डविन ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिसमें से एक पुलिस अधिकारी है.''

मेयर ने घटना के बारे में और ज़्यादा जानकारी तो नहीं दी, लेकिन कहा, "हमें अमेरिका में इस पागलपन वाली हिंसा को रोकना होगा."

माना जा रहा है कि संदिग्ध हमलावर एक गोरा किशोर है और उसने एक लंबी बंदूक से गोलियां चलाईं. इस शख़्स के अलावा अभी किसी और को हिरासत में नहीं लिया गया है.


अन्य पोस्ट