अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल हमले, आठ की मौत, 24 घायल
10-Oct-2022 5:51 PM
यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल हमले, आठ की मौत, 24 घायल

यूक्रेन की राजधानी कीएव पर सोमवार सुबह हुए हमलों में आठ आम नागरिक मारे गए हैं और 24 घायल बताए जा रहे हैं. ये हमले कीएव के बीचोंबीच में हुए हैं.

यूक्रेन के गृह मंत्री ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में बताया कि हमले में छह कारों में आग लगी और करीब 15 वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

इसके पहले बीती रात यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों में रूस ने हमले तेज किए. दक्षिणी शहर द्नीप्रो और ज़पोरीज्जिया में रातभर हमले हुए.

बीते कुछ समय से ज़पोरीज्जिया लगातार रूस के निशाने पर रहा है और अब तक यहां दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस उसे मिटा देना चाहता है.

एक टेलीग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा,‘‘रूस हमें तबाह करना चाहता है, वो हमें धरती से मिटा देना चाहता है. पूरे यूक्रेन में अलार्म बज रहा है.’’

ज़ेलेंस्की ने कीएव के अलावा लवीव, द्नीप्रो और ज़पोरीज्जिया में हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘दुर्भाग्य से वहां लोगों की मौत हुई है. वहां घायल लोग हैं.’’ उन्होंने लोगों से बंकरों में रहने की अपील की है.

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़नीकोव ने कहा कि दुश्मन की मिसाइल यूक्रेन की हिम्मत नहीं तोड़ सकती, भले ही वो राजधानी पर हमला क्यों न करें.

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘जो चीज़ वो ध्वस्त कर रहे हैं वो है रूस का भविष्य, जो बदला नहीं जा सकता. विश्व स्तर पर तिरस्कृत आतंकवादी देश का भविष्य.’’

यूक्रेन पर हो रहे हमलों को लेकर रूस ने अब तक कोई बयान नहीं जारी किया है.

कीएव, द्नीप्रो और ज़पोरीज्जिया के अलावा यूक्रेन के पश्चिमी इलाके लवीव पर भी हमले हुए हैं.

स्थानीय गवर्नर ने टेलीग्राम पर हमले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोलैंड के सीमा के करीब बसे इस शहर पर सुबह हवाई हमले हुए हैं.

गवर्नर ने लोगों से बम शेल्टर में रहने और बाहर न निकलने की अपील की है.

कीएव के स्थानीय सैन्य प्रशासन ने बताया कि कीएव पर हमले अब भी जारी हैं इसलिए लोग बाहर न निकलें.

टेलीग्राम पर एक संदेश में ओलेक्सी कुलेबा ने बतायाकि एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एयर अलर्ट सिस्टम अब भी चालू है.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन इमारतों और जगहों पर हमले हुए हैं या जहां मिसाइलें गिरी हैं उनकी तस्वीरें और वीडियोग्राफी न करें.

उन्होंने कहा, ‘लोगों की ज़िंदगी इस पर टिकी है.’ (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट