अंतरराष्ट्रीय

पुतिन ने यूक्रेन में मिसाइल हमलों की पुष्टि की, साथ ही चेतावनी भी दी
10-Oct-2022 4:23 PM
पुतिन ने यूक्रेन में मिसाइल हमलों की पुष्टि की, साथ ही चेतावनी भी दी

रूस, 10 अक्टूबर । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज सुबह यूक्रेन में कई जगहों पर हमलों की पुष्टि की है.

वीडियो संबोधन में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस की लंबी दूरी की मिसाइलों ने यूक्रेन के ऊर्जा, सैन्य और संचार सुविधाओं को अपना निशाना बनाया है.

पुतिन ने दोहराया कि रूसी क्षेत्र में किसी भी "आतंकवादी" गतिविधियों का "कड़ा" जवाब दिया जाएगा.

उम्मीद है कि पुतिन आज रूस की सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे और रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल पर हमले की चर्चा करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट