अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन की राजधानी में एक साथ कई धमाके, इमारतों में आग
10-Oct-2022 12:59 PM
यूक्रेन की राजधानी में एक साथ कई धमाके, इमारतों में आग

कीएव, 10 अक्टूबर । यूक्रेन की राजधानी कीएव में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं. स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8 बजे ये धमाके हुए.
कीएव पर ये हमले कई महीनों बाद हुए हैं.

रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले एकमात्र पुल पर धमाके के दो दिन बाद कीएव पर ये सीरियल धमाके सुनाई दिए हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पुल पर हुए धमाके लिए यूक्रेन पर आरोप लगाए थे.
शनिवार को हुए इस हमले में तीन लोग मारे गए थे.

सोमवार को कीएव में हुए मिसाइल हमले इसी की प्रतिक्रिया माने जा रहे हैं.
कीएव में मौजूद बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स ने बताया कि धमाके के 90 मिनट पहले हवाई हमले के सायरन बजने लगे थे.
कीएव में पहले भी हमले हुए हैं लेकिन इस बार ये हमला काफी केंद्रित लग रहा है.

द्नीप्रो और ज़पोरीज्जिया में भी रात में हमले हुए हैं.
बीबीसी संवाददाता ह्यूगो बाचेगा यूक्रेन से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे जब तेज़ धमाके की आवाज़ आई.
यूक्रेन की राजधानी पर कई महीनों बाद मिसाइल से हमले हुए हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में कीएव की कई इमारतों से उठते धुएं का गुबार देखा जा सकता है. इमारतें और कारें भी आग की लपटों से घिरी दिखी हैं.
सेंट्रल कीएव में हुए हमलों में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
आपातकालीन सेवाओं ने फिलहाल स्पष्ट आंकड़े नहीं दिए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट