अंतरराष्ट्रीय

म्यांमार की सैन्य अदालत ने जापान के डॉक्यूमेंट्री मेकर को सुनाई 10 साल की सज़ा
06-Oct-2022 4:02 PM
म्यांमार की सैन्य अदालत ने जापान के डॉक्यूमेंट्री मेकर को सुनाई 10 साल की सज़ा

म्यांमार, 6 अक्टूबर । म्यांमार की एक अदालत ने जापान के डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माता को कुल 10 साल जेल की सज़ा सुनाई है.

26 साल के टोरू कुबोटा को पहली बार जुलाई में सरकार विरोधी रैली के दौरान हिरासत में लिया गया था.

उन्हें देशद्रोह के आरोप में तीन साल और इलेक्ट्रॉनिक संचार क़ानून का उल्लंघन करने के लिए सात साल की सज़ा सुनाई गई है.

टोरू पर इमिग्रेशन क़ानून तोड़ने का भी आरोप है, जिस पर अगले हफ़्ते सुनवाई होनी है.

जापानी समाचार एजेंसी क्योडो के अनुसार, म्यांमार सरकार का दावा है कि टोरू ने टूरिस्ट वीज़ा का इस्तेमाल कर पड़ोसी देश थाईलैंड से म्यांमार में प्रवेश किया था. इसके अलावा उन्होंने 2021 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया था.

उन्होंने कहा कि टोरू रोहिंग्या अल्पसंख्यकों पर भी रिपोर्ट कर चुके हैं.

अनुमान के मुताबिक म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से करीब 15 हज़ार से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें नेता, एक्टिविस्ट और पत्रकार शामिल हैं.

म्यांमार में सेना ने फरवरी 2021 में आंग सान सू ची के सरकार का तख़्तापलट किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट