अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला: विपक्ष ने राजनीतिक क़ैदियों के मामले में अंतरिम सरकार से की ये अपील
13-Jan-2026 11:04 AM
वेनेज़ुएला: विपक्ष ने राजनीतिक क़ैदियों के मामले में अंतरिम सरकार से की ये अपील

वेनेज़ुएला के विपक्षी समूहों ने सरकार से राजनीतिक क़ैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने की अपील की है.

अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका के दबाव के बाद पिछले हफ़्ते यह प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 116 क़ैदियों को रिहा किया गया है. लेकिन विपक्ष का कहना है कि अब तक सिर्फ़ 65 लोगों को ही रिहा किया गया है.

सैकड़ों लोग अब भी हिरासत में हैं और उनके परिवार के सदस्य अपनों की ख़बर जानने के लिए जेलों के बाहर इंतज़ार कर रहे हैं.

सोमवार को वेनेज़ुएला की विपक्षी और निर्वासित नेता मरिया कोरीना मचादो ने वेटिकन में पोप लियो से मुलाक़ात की और उनसे इस मामले में दख़ल देने का आग्रह किया.

वेनेज़ुएला में अमेरिका की कार्रवाई के बाद देश की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ कार्यवाहक राष्ट्रपति बनी हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट