अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: ऑडियो लीक मामले में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई का फ़ैसला
02-Oct-2022 3:52 PM
पाकिस्तान: ऑडियो लीक मामले में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई का फ़ैसला

-शहजाद मलिक
इस्लामाबाद, 2 अक्टूबर । ऑडियो लीक मामले में पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है.

शहबाज़ शरीफ़ हुकूमत के इस निर्णय के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान और दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इमरान खान के प्रधानमंत्रित्व काल में उनके प्रमुख सचिव रहे आज़म ख़ान का नाम भी इस सूची में शामिल है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बीबीसी को इस ख़बर की पुष्टि की कि संघीय जांच एजेंसी को जांच का आदेश दिया गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में सामने आए ऑडियो लीक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान और संघीय विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक राजनयिक पोस्ट के बारे में बात करते हुए सुना गया था.

कल एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास की सिक्योर लाइन पर हुई बातचीत को हैक कर लिया गया, जो चिंता का विषय है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट