अंतरराष्ट्रीय

कीनिया के नए राष्ट्रपति बने विलियम रूटो
14-Sep-2022 7:43 AM
कीनिया के नए राष्ट्रपति बने विलियम रूटो

@WilliamsRuto/TWITTER


विलियम रूटो ने मंगलवार को कीनिया के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

नैरोबी के एक स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूरे अफ्रीकाई देशों के प्रमुख शामिल हुए.

शपथ ग्रहण समारोह को अद्वितीय क्षण बताते हुए रूटो ने कहा कि एक ग्रामीण परिवेश का लड़का आज कीनिया का राष्ट्रपति बना है.

रूटो ने कहा कि उनकी सरकार का तत्काल ध्यान खाद्य उत्पादों को बढ़ाना, युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना, उद्यम के लिए अनुकूल माहौल और स्वतंत्र संस्थानों को मजबूत बनाकर जीवन यापन की लागत को घटाना है.

शपथ ग्रहण समारोह में रैला ओडिंगा ने शिरकत नहीं की. बीते महीने हुए चुनाव में विलियम रूटो ने रैला ओडिंगा को शिकस्त दी थी.

रूटो के बाद वे राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार थे.

ओडिंगा चुनाव के परिणामों से खुश नहीं थे. वे इसके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराए गए थे.

चुनाव में रुटो को जहां 50.5% वोट मिले थे, वहीं ओडिंगा को 48.8%.

रूटो इससे पहले कीनिया के उप राष्ट्रपति रह चुके हैं और उन्होंने पिछले महीने ही राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट