अंतरराष्ट्रीय

वियतनाम के एक बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत
08-Sep-2022 12:09 PM
वियतनाम के एक बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत

हो ची मिन्ह सिटी, 8 सितम्बर | वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में स्थित कराओके बार में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मृतकों में 17 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं।

 


मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार रात जब आग लगी उस समय कराओके बार में करीब 60 लोग थे।

बयान में कहा गया, "आग बार की दूसरी मंजिल पर लगी थी और तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई।"

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आग से बचने के लिए चार लोगों ने दूसरी और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिन्हें चोटें आई हैं, लेकिन वे बच गए हैं।

सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

बीबीसी ने कहा कि हाल के वर्षो में सामने आई आग की घटनाओं में सबसे ज्यादा खतरनाक वियतनाम में कराओके बार की घटना है। उन्होंने खराब सुरक्षा मानकों पर गहरी चिंता जताई। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट