अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान ख़ान ने की संसद भंग करने की सिफ़ारिश, कहा- जनता करे चुनाव की तैयारी
03-Apr-2022 1:56 PM
पाकिस्तान: इमरान ख़ान ने की संसद भंग करने की सिफ़ारिश, कहा- जनता करे चुनाव की तैयारी

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है.

इसके बाद इमरान ख़ान ने देश को संबोधित किया और कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को भंग कर फिर से चुनाव कराने की सिफारिश की है.

नेशनल असेंबली में विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव के ख़ारिज होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि अब क़ौम चुनाव की तैयारी करें. उन्होंने संसद को भंग करने की सिफ़ारिश राष्ट्रपति को भेज दिया है.

उन्होंने कहा कि ''देश की जनता चुनाव की तैयारी करे. किसी और को इस देश का भविष्य तय करने का अधिकार नहीं, बल्कि यहां के लोग इसे तय करेंगे.''

इमरान ख़ान ने कहा, "आज स्पीकर ने जो अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज किया है, उसके लिए मैं पूरी कौम को मुबारकबाद देता हूं. कल से सब परेशान थे, मुझसे पूछ रहे थे मैं उनसे कहना चाहता हूं कि घबराना नहीं है."

"आज स्पीकर ने जो अपनी संवैधानिक शक्ति का इस्तेमाल कर फ़ैसला लिया है, उसके बाद मैंने राष्ट्रपति को फ़ैसला सौंप दिया है कि वो संसद को भंग करें."

इससे पहले पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर ने ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि ये प्रस्ताव असंवैधानिक है और संविधान के अनुच्छेद 5 का उल्लंघन करता है.


अन्य पोस्ट