अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़े, ओडेसा में अब तक 18 की मौत
24-Feb-2022 6:16 PM
यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़े, ओडेसा में अब तक 18 की मौत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आखिरकार यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. हालांकि, पुतिन से सिर्फ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन बता रहे हैं. यूक्रेन पर कब्जा करने का उनका कोई इरादा नहीं है. रूस की तरफ से यूक्रेन के कई शहरों में धमाके किए हैं. क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं. रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि यूक्रेनी सेना हथियार डाले और वापस जाए. यूक्रेन की सेना ने रूस को डराया है और यह सब कुछ नियो नाजी लोगों के इशारे पर हो रहा है. पुतिन ने ये ऐलान UNSC की बैठक की बीच किया है. यह बैठक रूस-यूक्रेन तनाव पर ही चल रही है, अब रूस पर कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है.


अन्य पोस्ट