अंतरराष्ट्रीय

एम्स्टर्डम में एक दुकान में बंदूक लिए एक व्यक्ति ने कई लोगों को कई घंटों तक बंधक बनाए रखा. कई घंटों के पुलिस अभियान के बाद बंधकों को छुड़ाया जा सका और व्यक्ति पर काबू पाया जा सका.
घटना एम्स्टर्डम के केंद्रीय इलाके में स्थित एप्पल स्टोर की है. मंगलवार शाम स्थानीय समय के अनुसार पांच बज कर चालीस मिनट पर पुलिस को खबर मिली कि बंदूक लिए एक व्यक्ति दुकान में चोरी करने की कोशिश कर रहा था.
दुकान में गोलियों के चलने की खबर के बीच पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और दुकान को घेर लिया. जल्द ही उस व्यक्ति ने दुकान के अंदर मौजूद कई लोगों को बंधक बना लिया. पुलिस ने "स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए" वहां कई विशेष दस्ते भी तैनात कर दिए.
बंधक सुरक्षित
सोशल मीडिया पर डाले गए कुछ वीडियो में बंदूकधारी व्यक्ति नजर आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि उसने किसी को बंधक भी बनाया हुआ है. दुकान में कुल कितने लोग मौजूद थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया था.
कई घंटों बाद पूरे घटनाक्रम का अंत तब हुआ जब बंदूकधारी व्यक्ति ने दुकान से बाहर भागने की कोशिश की. तभी पुलिस की एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार कर गिरा दिया और उस पर काबू पा लिया. पुलिस ने बताया कि बंधक सुरक्षित हैं.
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि बंधक बनाने वाला व्यक्ति एप्पल स्टोर से निकल चुका है. वो सड़क पर पड़ा है और एक रोबोट उसकी जांच कर यह पता लगा रहा है कि उसके बाद विस्फोटक तो नहीं हैं. सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने दूर से उस पर नियंत्रण बनाया हुआ है."
आतंकवाद या चोरी?
बाद में पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास विस्फोटक नहीं मिले और अब स्वास्थ्यकर्मी उसकी जांच कर रहे हैं. उसकी हालत के बार में कोई जानकारी नहीं दी गई. घटना के पीछे उसका क्या मकसद था यह स्पष्ट नहीं हो पाया.
स्थानीय समाचार चैनल एटी5 ने कहा कि शायद वह चोरी के ही इरादे से दुकान में घुसा था. चैनल ने बताया कि चश्मदीद गवाहों ने गोलियों के चलने की आवाज भी सुनी थी. यह दुकान एम्स्टर्डम के लेड्सप्लेन इलाके में है जहां कई बार और कैफे हैं. यह जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
सीके/एए (एएफपी, एपी)