अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
Shivani Tripathi
UK में एक ऐसा ही खतरनाक जीव देखा गया जो वैसे तो इंसानों के लिए जानलेवा नहीं होता , मगर उसकी कई प्रजातियां ऐसी हैं जो बेहद खतरनाक और मुश्किलें पैदा करने वाली होती है. इन्हीं में से एक है विशालकाय मकड़ी ब्रिटेन में एक ऐसी मकड़ी देखी गई है जैसी अबतक वहां किसी ने नहीं देखी थी. वो मकड़ी इतनी विशाल थी कि उसे दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी कहा जाने लगा.
Spider ने की 5 हज़ार मील की यात्रा!
दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी ब्रिटेन की नहीं थी बल्कि वो तो दूर देश से यात्रा कर यहा आ पहुंची थी. तकरीबन 5 हज़ार मील की यात्रा के लिए उसने एक शिपिंग कंटेनर का सहारा लिया और चीन से पहुंच गई ब्रिटेन जिसके बाद UK में दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी देखी गई. मकड़ी का आकार चौड़ाई में करीब एक फुट तक था. जिसे ब्रिटेन में भयभीत Dock workers ने कंटेनर खोलने के बाद देखा. पहली नज़र में ही समझ में आ गया कि ये एक मकड़ी थी जो बेहद विशाल थी. बाद में उसके बारें में जो जानकारी मिली और भी खतरनाक थी. मकड़ी की उस प्रजाति के एक बार काटने पर इंसान कई शारीरिक समस्याओं से पीड़ित हो सकता है.
खतरनाक है मकड़ी की कई प्रजाति
मकड़ी के काटने से इंसानों की मौत हो जाए ऐसा बहुत कम देखा गया है. मगर इनका ज़हर बीमार बना सकता है. इस मकड़ी के काटने पर दिल की धड़कन में परेशानी और बेतहाशा उल्टी हो सकती है. जिससे स्वास्थ्य संबधी परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि मैक्सिको में पिछले महीने एक ऐसा मामला सामने आया था जहां लंदन के लैविशम की रहने वाली इओना मैकनिला को मैक्सिको मे के दौरान उंचाई पर पाई जाने वाली दुर्लभ ब्राउन रेक्लूस स्पाइडर ने काट लिया था. जिसके बाद उनके पंजे लाल हो गए और तेज़ी से सूजन बढने लगी. जिसके बाद पैर काटने की नौबत आ गई डॉक्टर ने बताया कि अगर इलाज में देर हो जाती इओना की जान बचाना नामुकिन था.