अंतरराष्ट्रीय

क्रिसमस में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप के रूप में उभरा टिकटॉक : रिपोर्ट
30-Dec-2021 11:43 AM
क्रिसमस में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप के रूप में उभरा टिकटॉक : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 30 दिसम्बर| लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक इस साल क्रिसमस के दिन डाउनलोड के चार्ट में सबसे ऊपर है। मोबाइल डेटा और एनालिटिक्स कंपनी एप एनी के अनुसार, आईओएस और गूगल प्ले स्टोर में वैश्विक स्तर पर 25 दिसंबर को टिकटॉक के डाउनलोड की संख्या का अनुमान लगाया गया था।

मोबाइल गेम्स में, 'ब्रेन स्टोरी: ट्रिकी पजल', 'पॉपी रोप गेम', 'मेट्रो पाकौंर', 'फ्री फायर' और 'रोब्लोक्स' डाउनलोड में शीर्ष पांच में स्थान पर हैं।

आईटी सुरक्षा कंपनी क्लाउडफ्लेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो ऐप को यूएस बेस्ड सर्च इंजन के मुकाबले ज्यादा हिट मिलते हैं।

रैंकिंग से पता चलता है कि टिकटॉक ने इस साल फरवरी, मार्च और जून में गूगल को शीर्ष स्थान से पछाड़ दिया।

जून 2020 में, भारत सरकार ने चीन के साथ सीमा तनाव के बीच लोकप्रिय शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट