अंतरराष्ट्रीय

-बीबीसी मॉनिटरिंग
ईरान के नेशनल ब्रॉडकास्टर की आईआरआईबी न्यूज़ एजेंसी ने 11 जुलाई को एक ईरानी पुलिस प्रवक्ता के हवाला से बताया कि ईरान ने तालिबान के डर से भागकर आए अफ़ग़ान बॉर्डर गार्ड्स और सीमा शुल्क कर्मचारियों को वापस भेज दिया है.
आईआरआईबी ने सेकेंड ब्रिगेडियर जनरल मेहदी हाजियन के हवाले से लिखा है, कि अफ़ग़ान सरकार ने हमारे देश के संबंधित अधिकारियों से इस बारे में अनुरोध किया था. उनके आधिकारिक अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया और इन बॉर्डर गार्ड्स और सीमा शुल्क कर्मचारियों को हवाई मार्ग से वापस भेज दिया गया.
ईरान के सीमा शुल्क प्रशासन ने कहा कि तालिबानी चरमपंथियों ने 8 जुलाई को ईरान के साथ लगने वाली अफ़ग़ान की तीन में से दो क्रॉसिंग - डोगरुन और महिरुद सीमा चौकियों को अपने कब्ज़े में कर लिया.
ईरान के सशस्त्र सेना के जनरल स्टाफ़ के एक सूत्र ने 9 जुलाई को कहा था कि ईरान उन अफ़ग़ान सैनिकों को उनके देश वापस भेज देगा जो तालिबानी चरमपंथियों के हमले में चौकियों के नष्ट होने के बाद ईरान भाग आए थे.
हाजियन कहते हैं कि ईरान ने इस्लामी मूल्यों, एक अच्छे पड़ोसी संबंध होने के नाते और अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशनों के कारण ही अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को अपनी ज़मीन पर स्वीकार किया और उनके हथियार ले लेने के बाद आश्रय भी दिया. (bbc.com)