अंतरराष्ट्रीय

UKRAINE DEFENCE MINISTRY
यूक्रेन में रक्षा मंत्रालय के एक फ़ैसले को लेकर बड़ा हंगामा मचा हुआ है.
इस फ़ैसले को लेकर कई तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं. यूक्रेन में कई लोगों ने इस फ़ैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया.
सांसदों के एक समूह ने रक्षा मंत्री एंड्री ट्रान से माफ़ी मांगने तक को कहा है.
दरअसल यूक्रेन अगले महीने की 24 तारीख़ को अपनी स्वतंत्रता के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है.
इसी की तैयारी के लिए परेड का अभ्यास किया जा रहा है और रक्षा मंत्रालय की योजना है कि इस परेड में महिला सैनिक जूतों की जगह हाई हील्स में उतरेंगी.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इस परेड के अभ्यास से जुड़ी कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिनमें महिला सैनिक काले रंग की हाई हील्स पहने दिख रही हैं.
संसद में विपक्षी पार्टी की सदस्य इरिना गेराशचेंको ने कहा कि यह लैंगिकवाद (सेक्सिज़्म) है, समानता नहीं.
उन्होंने कहा, "शुरुआत में मैंने सोचा कि युद्ध के कपड़े में ब्लैक पंप्स और ब्लॉक हील्स (आगे से लो कट वाली काली हाई हील्स) में पूर्वाभ्यास करती महिला सैनिकों की यह तस्वीर बस एक अफवाह है."
एक पूर्व सैन्यकर्मी मारिया बर्लिंस्का ने कहा, "परेड में सेना की वीरता का प्रदर्शन होना चाहिए लेकिन यह दर्शक दीर्घा में बैठे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को खुश करने के लिए है."
यूक्रेन सोवियत संघ के विघटन के बाद एक अलग देश बना था. (bbc.com)