अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील ने सस्पेंड की भारत बायोटेक के साथ कोवैक्सीन डील
30-Jun-2021 12:16 PM
ब्राज़ील ने सस्पेंड की भारत बायोटेक के साथ कोवैक्सीन डील

ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राष्ट्रपति ज़ाएर बोलसोनारो पर वैक्सीन सौदे में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद, मंत्रालय ने भारत के साथ हुए 324 मिलियन डॉलर के वैक्सीन अनुबंध को मुअत्तल करने का निर्णय लिया है.

इस अनुबंध के तहत ब्राज़ील, भारत से दो करोड़ वैक्सीन डोज़ खरीदने वाला था.

हालांकि, राष्ट्रपति बोलसोनारो अनियमितताओं के सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कुछ लोगों ने राष्ट्रपति पर सार्वजनिक रूप से अनियमितता के आरोप लगाये थे. तभी से यह डील बोलसोनारो के लिए सिर का दर्द बनी हुई है.

बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम सौदे के निलंबन के दौरान राष्ट्रपति पर लगे आरोपों की जाँच करेगी.

मंत्रालय के अनुसार, सीजीयू के शुरुआती विश्लेषण में कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई है, लेकिन अनुपालन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये अनुबंध निलंबित करने का निर्णय लिया है.

ब्राज़ील में बढ़ी क़ीमतों, जल्दी बातचीत और नियामकों की तरफ से अटकी हुई मंज़ूरियों का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सौदे की जाँच शुरू कर दी है.

इसके अलावा सरकार के महामारी से निपटने के तरीक़ों की जाँच में जुटा सीनेट पैनल भी इस मामले की जाँच कर रहा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट