अंतरराष्ट्रीय
पेरू बस दुर्घटना में 27 की मौत
19-Jun-2021 4:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लीमा, 19 जून | पेरू के दक्षिणी क्षेत्र अयाचूचो में एक बस के पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बस शुक्रवार को अयाचूचो क्षेत्र से अरेक्विपा के लिए इंटरओसीनिक हाईवे पर यात्रा करते समय 250 मीटर की खाई में गिर गई।
दुर्घटना स्थल से शुरूआती रिपोटरें के अनुसार, राजधानी लीमा से 600 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित, वारी पालोमिनो कंपनी की बस खनिकों और उनके परिवारों के एक समूह को ले जा रही थी।
घायलों को बचाने के लिए बचाव दल, दमकलकर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें नस्का के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पेरू पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे