अंतरराष्ट्रीय

नामीबियाई के राष्ट्रपति हुए कोरोना पॉजिटिव
27-May-2021 8:54 PM
नामीबियाई के राष्ट्रपति हुए कोरोना पॉजिटिव

विंडहोक, 27 मई | नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब कोरोनवायरस से संक्रमित हो गये हैं, इसकी जानकारी उनके कार्यालय ने दी। डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट, 79 वर्षीय नेता और उनकी पत्नी आइसोलेशन में हैं।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे कोविड -19 पॉजिटिव होने के बाद शुभकामनाओं के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं। जब तक मेरी उंगली टाइपिंग से थक नहीं गई, तब तक मैंने आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने की कोशिश की।"

फर्स्ट लेडी को टैग करते हुए लिखा, "मैं और मेरी पत्नी ठीक हो रहे हैं और हमारे ठीक होने के लिए आपका समर्थन वास्तव में सराहनीय है। भगवान आपका भला करें।"

अभी तक, नामीबिया में कोविड के 53,603 पुष्ट मामलों और 789 मौतों को दर्ज किये हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट