गरियाबंद

सतनामी समाज के युवा मिले पुनिया से समाज की समस्याओं से कराया अवगत
26-Jul-2021 8:23 PM
   सतनामी समाज के युवा मिले पुनिया से समाज की समस्याओं से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 जुलाई। सतनामी समाज छतीसगढ़ के रायपुर जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर सतनामी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे अवगत कराया तथा विस्तार के साथ उनके सामने अपने बातों को रखा।

श्री कुर्रे ने बताया कि छतीसगढ़ में निवासरत लगभग 13 प्रतिशत सतनामी समाज के लोग बहुत ही उम्मीद के साथ कांग्रेस सरकार बनाने दिन रात मेहनत किए। मूलत: सतनामी समाज के लोग कांग्रेस समर्थक है। परंतु प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद जातिगत भेदभाव बढ़ गई है। समाज के लोगों साथ अन्याय अत्याचार भी बढ़ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को भी समाज के समस्याओं से अवगत कराया है परंतु समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है।

सरकार सतनामी समाज को केवल वोटबैंक समझने की भूल कर रही है जबकि समाज जागरूक हो चुका है। उक्त बातों को सुन श्री पुनिया ने कहा कि इस विषय पर बैठक आयोजित कर विचार किया जाएगा। समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने मीडिया के माध्यम से कहा कि आरक्षण के तहत बने नेता, मंत्री, विधायक अपने अधिकार के बातों को विधानसभा में उठाये।

श्री कुर्रे ने कहा कि सतनामी समाज की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर समाज के युवा ब्रिगेड लामबंद होकर बड़ी रूप में मुख्यमंत्री निवास घेराव एवं आंदोलन करने के लिए अग्रसर रहेंगे, जिसकी रूप रेखा तैयार किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट