गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 18 जुलाई। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे को जलाशयों से शीघ्र पानी छोडे जाने का निर्णय लेने का अनुरोध करते हुए एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में विधायक श्री साहू ने कहा कि वर्तमान में बारिश नही होने के कारण अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के सांथ सांथ पूरे रायपुर जिले में पानी की कमी को देखते हुए धान की रोपाई का कार्य नही हो पा रहा है। पानी की कमी के कारण खेत सुखने लग गये है। धान का थरहा एवं रोपा का कार्य बंद है। बारिश नहीं होने से कृषि कार्य बंद होते जा रहे है। गंगरेल जलाशय संिहत प्रदेश के विभिन्न जलाशयों में पानी का भराव पर्याप्त है। कम बारिश होने से चिंतित किसान जलाशयो से पानी छोडे जाने की आस लगाये बैठे है। यदि अतिशीध्र जलाशयो से नहरों में पानी नही छोडा गया तो किसानो को भारी नुकसान हो जायेगा। धान का थरहा सुख जाने के कारण रोपाई भी नही हो पायेगा। रायपुर जिला के लिए गंगरेल बांध सहिंत प्रदेश के जिन जिलों में बारिश नही हो रही है। वहां स्थित विभिन्न जलाशयो से अतिशीघ्र सिंचाई हेतु पानी छोडा जाना किसान एवं प्रदेश के खुशहाली के लिए अत्यंत ही आवश्यक हो गया है ।