गरियाबंद

कार्यों की एसआईटी जांच की भी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जुलाई। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर बलात्कार के फरार आरोपी ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उसके समस्त कार्यों में घोटालों की एसआईटी जांच किये जाने अनुशंसा करने की बात कही है।
यह जानकारी देते हुए टिकेन्द्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि रायगढ़ के ठेकेदार सुनील अग्रवाल के द्वारा 21 वर्षीय युवती के साथ दुगुनी सैलरी का झांसा देकर चाय में नशीली पदार्थ मिलाकर रेप करने एवं उक्त मामले में पीडि़ता को मामला वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है।
टिकेन्द्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश के लिए आई युवती के साथ यौन शोषण के मामले को लेकर पूरे देश में छत्तीसगढ़ में युवतियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। सुनील अग्रवाल ठेकदार के विरुद्ध रीवां मध्यप्रदेश में एफ आईआर 0 में दर्ज करने के बाद मामला रायपुर छ.ग. का होने के कारण अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल लाइन थाना रायपुर 26 जून 2021 को भेजा गया है। आरोपी ठेकदार सुनील अग्रवाल के विरुद्ध धारा 376 एवं 506 के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी आज तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है। जिससे छग सरकार की बदनामी हो रहा है एवं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
श्री ठाकुर ने बताया कि सुनील अग्रवाल लेन्ध्रा ठेकेदार के द्वारा पूर्व छग भाजपा शासन काल में भैंसाझर बैराज जो 2 से 3 सौ करोड़ में होनी थी, आज 1300 सौ करोड़ लागत के बाद भी अधूरी है। इसके अलावा अन्य कार्यों में फर्जीवाड़ा कर टेंडर लिया गया है। इनके द्वारा जितने भी सडक़, नहर, डेम, बैराज एवं अन्य निर्माण कार्य किया गया हैं, उसकी बारीकी से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर जांच करवाई जाए। श्री ठाकुर ने उक्त ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी और उनके कार्यों की एसआईटी जाँच कराई जाने की मांग की है। अन्यथा उसकी गिरफ्तारी एवं एसआईटी जांच के मांग को लेकर 13 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा।