गरियाबंद

डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी
28-Jun-2021 5:56 PM
डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 28 जून।
भाजपा खोरपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू तत्वावधान में ग्राम सारखी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सप्ताह के रूप में संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। 

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने  कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के पुरोधा है। जिन्होंने एक विधान, एक संविधान पर बल देते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरे भारत में एक कानून लागू करने के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया।  मुखर्जी  युगो-युगो तक भारतीय जनता के दिलों में जिंदा रहेंगे। वह महान मानववाद थे। श्री साहू ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों का अनुकरण कर सशक्त और श्रेष्ठ भारत निर्माण में योगदान की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नेहरू लाल साहू ने किया। साथ ही कोरोना काल में ग्राम सारखी एवं मंडल के सभी गांव के दिवंगत आत्माओं के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के सप्ताह में आमा तलाब सारखी में वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने जनसंघ से अब तक हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर संगठन को मजबूत करने वाले व्यक्ति गोविंद साहू का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में सारखी नरेंद्र साहू, जानकी साहू, लच्छकुमार साहू, खेलराम साहू, रामकुमार साहू, धनेश्वर सोनकर, रामकुमार साहू, मनिष साहू, नरोत्तम साहू, बैसाखू राम साहू, अनिल साहू, धन्नू पाल, रवि वर्मा, लिकेश्वर रिगरी, दुष्यंत पटेल, कल्पना साहू, निर्मला, रजवंती साहू, सुमित्रा साहू, लालजी साहू, टीकम साहू, गायत्री साहू, ललिता साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट