गरियाबंद

डॉ. मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी रहे - उमेश यादव
24-Jun-2021 8:59 PM
 डॉ. मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी रहे - उमेश यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 जून। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान कानून हो अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आजाद भारत में आवाज उठाई थी। उनका कहना था कि एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 1901 को कोलकाता के एक संभ्रांत परिवार में हुआ था। 33 साल की उम्र में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति बने थे। चार साल के कार्यकाल के बाद वो कलकत्ता विधानसभा पहुंचे।

इस अवसर पर  उमेश यादव, प्रशन्न शर्मा, पार्षद बॉबी चावला, भूपेंद्र सोनी, नवल साहू, किशन साहू, अजित चौधरी, रेशम सिंह हुंदल, संजीव सोनी, मिथलेश साहू, अनस रिजवी, धीरज साहू, इमरान सोलंकी, राजू रजक, वीरेन्द्र साहू, प्रीतेश साहू, दीपक साहू, पवन बरडिया, दुष्यंत साहू, जितेंद साहू, थिकेन्द्र साहू, रामकुमार जोशी, मोती साहू, देवेन्द्र सेन, प्रेम सेन, ईश्वरी देवांगन, दीपक तारक, अनुज राजपूत, नरेंद्र साहू, मुस्ताक सुलड़ा, नंद साहनी, कोमल, श्रीमती तनु मिश्रा, श्रीमती मनीषा साखरे, श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन, श्रीमती धनमती साहू, श्रीमती संतोषी कंसारी, श्रीमती किरण सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं आभार प्रदर्शन महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन ने किया।


अन्य पोस्ट