गरियाबंद

खाद दुकानों का निरीक्षण, 3 समिति को नोटिस
24-Jun-2021 7:50 PM
  खाद दुकानों का निरीक्षण, 3 समिति को नोटिस

गरियाबंद, 24 जून।  छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने के साथ ही खेती किसानी के काम में तेजी आ रही है। इसी बीच बुधवार को संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग रायपुर के निरीक्षण दल ने गरियाबंद जिले के राजिम नगर पंचायत के 1 सहकारी समिति एवं 2 निजी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण दौरान अनियमितता पाये जाने पर तीन सहकारी समिति को नोटिस जारी किया।

निजी दुकानों व सहकारी समिति में पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक विक्रय की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर जिले के 3 सहकारी समितियों को उप संचालक कृषि के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है।

निरीक्षण के समय  गयाराम संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग रायपुर  आर.के भारद्वाज, उमेश साहू,एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से कृषि विकास अधिकारी अखिलेश्वर साहू , के.के.साहू एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  लीलाधर साहू उपस्थित थे।

गौरतलब है कि पॉस मशीनों से निजी /सहकारी संस्थाओं में  बिक्री करने की व्यवस्था लागू है। छ. ग. शासन कृषि विभाग  ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं के भौतिक स्टॉक और ई-पॉस मशीन में दर्ज बिक्री विवरण की जांच की जाए। इसमें अंतर मिलने पर विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट