गरियाबंद

हर वादों से मुकरने वाली भाजपा भूपेश सरकार से सवाल करने का झूठा दिखावा कर रही है- राकेश
18-Jun-2021 8:35 PM
 हर वादों से मुकरने वाली भाजपा भूपेश सरकार से सवाल करने का  झूठा दिखावा कर रही है- राकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम. 18 जून।
गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पंद्रह साल से प्रदेश की रमन सरकार और सात साल से केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह असफल होकर अपने हर वादों से मुकरने वाली भाजपा अब छत्तीसगढ़ सरकार की ढाई साल की सफल भूपेश सरकार से सवाल करने का जनता के सामने झूठा दिखावा कर रही है। हर वादों से मुकरने वाली भाजपा अब छत्तीसगढ़ सरकार की ढाई साल की सफल भूपेश सरकार से सवाल करने का जनता के सामने झूठा दिखावा कर रही है। 
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की सात साल की मोदी सरकार देश को सत्तर साल पीछे ले गई है। नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक मंदी, मंहगाई, देश की ऑतरिक और देश की सीमाएं असुरक्षित हो गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह असफल होने के बाद छग की भाजपा को अपनी गिरती छवि सुधारने के लिए भूपेश सरकार के खिलाफ ‘‘ढाई साल का हिसाब दो सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब देना पड़ेगा’’ का नाटक करने का टास्क दिया गया है,जिसे प्रदेश की जनता का कोई समर्थन प्राप्त नहीं है। 

राकेश तिवारी ने कहा कि छग की प्रबुद्ध जनता ने प्रदेश की भाजपा की रमन सरकार को 2018 के चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिता कर जवाब दे दिया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस की भूपेश सरकार आज सफल और गौरवशाली ढाई साल पूरा करने जा रही है,जो प्रदेश भाजपा को रास नहीं आ रहा है। राकेश तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार को सात साल का हिसाब जनता को देना चाहिए।

 


अन्य पोस्ट