गरियाबंद

राजिम, 18 जून। केंद्र के मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के मनमानी कीमत बढ़ाकर सभी वर्ग की कमर तोड़ दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री मोतीलाल साहू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के मनमाने कीमत में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान वर्ग हो रहे हैं। क्योंकि उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई की उपज पानी के मोल बिक रही है। आगे कहा कि कृषि उपज मंडी में पिछले वर्ष 15 सौ रुपये से बोली शुरू हुआ था। लेकिन इस बार डीजल के कीमत में बढ़ोतरी होने से भाड़ा बढ़ गया है। जिसके चलते व्यापारी धान की बोली 12 सौ शुरू कर रहे हैं, जो आखिरी कीमत 1350 रुपये तक जा रही है।
जिसका सीधा नुकसान किसानों को हो रही हैं। वही किसानों को मंडी तक अपनी उपज ले जाने में भी भाड़ा ज्यादा देना पड़ रहा है। इससे स्पष्ट है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान हितैषी नहीं, जबकि किसानों की शोषण करने वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई कम करने की तो बात करती है, लेकिन महंगाई कम करना तो दूर महंगाई उल्टे और बढ़ रही है, जिससे मध्यम वर्ग व ग्रामीण खेतिहर मजदूर बेहाल हैं। कोरोना काल मे अनेक लोगों का रोजगार छीन गया है। ऐसे लोग किसी तरह अपना जीवन चला रहे हैं। लेकिन खाद्य सामग्री के कीमतों में भी वृद्धि होने से ऐसे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसे वक्त में मोदी सरकार जनता की बात सुनने को तैयार नहीं है। उल्टे देश के लोगों को वे अपनी मन की बात सुना रहे हैं।