गरियाबंद
उठाव नहीं, समितियों में धान खराब होने की कगार पर
16-Jun-2021 5:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 16 जून। जिले के सबसे दूरस्थ नया उपार्जन केंद्र दीवानमुड़ा में धान उठाव लचर परिवहन व्यवस्था का खमियाजा भुगत रहे हैं। लगातार बारिश से कई समितियों में धान उठाव नहीं होने से लाखों रुपये के खरीफ फसल में किसानों से खरीदी गई धान खराब होने की कगार पर हैं।
इस मामले में समिति प्रबंधक नीलाम्बर बीसी ने बताया कि परिवहन की व्यवस्था के लिए मैंने उच्च कार्यालय में हमेशा अवगत कराया है। बीच में परिवहन बंद हो गया था इस माह से परिवहन चालू हुआ है। इसी बीच 29 हजार क्ंिवटल धान राजिम क्रेता के लिए डी .ओ. काटा गया था, परंतु वह भी किसी कारण निरस्त हुआ है। समिति के पास अब भी 46 हजार धान पड़ा हुआ है।
बारिश में धान भीगा नहीं है। थोड़ा सा छीटा पड़ा है जल्दी उठाओ के लिए परिवहन की मांग हम भी कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे