गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जून। रायपुर जिला के अभनपुर ब्लॉक में पहला कन्या महाविद्यालय नवापारा नगर के शासकीय हरिहर हाईस्कूल परिसर में शुरू होगा। प्रथम चरण में नए सत्र से स्नातक के तीन संकायों कला, वाणिज्य और साइंस विषय के प्रथम वर्ष की पढ़ाई के लिए स्कूल भवन के बांई ओर के चार कक्षों का चयन कर लिया गया है। क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू ने सीएम भूपेश बघेल से इसकी मांग की थी, जिसे अगस्त 2019 में सीएम ने इसकी घोषणा कर दी थी। इससे आसपास के 100 से अधिक गांवों की लड़कियों की उच्च शिक्षा की राह आसान हो जाएगी।
विदित हो कि इस ब्लॉक में एक भी कन्या महाविद्यालय नहीं है। विधायक धनेंद्र साहू के चुनावी घोषणा पत्र में नया कन्या महाविद्यालय की सुविधा का प्रमुखता से उल्लेखित था और प्रमुख दो नगर नवापारा और अभनपुर सहित विधानसभा के 100 से अधिक गांवों के अलावा धमतरी जिले की बहुत बड़ी ग्रामीण आबादी की लड़कियां स्वतंत्र कन्या महाविद्यालय के लिए लगातार मांग कर रही थीं। गुरुवार दोपहर 1 बजे महाविद्यालय स्थल चयन के साथ भवन का निरीक्षण करने उच्च शिक्षा विभाग की रायपुर की टीम ने सारी औपचारिकताएं एक ही दिन में पूरी की। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सभापति अजय कोचर, अनूप खरे, अजय साहू, मगराज सोनकर, सहदेव कंसारी, रामा यादव, हेमंत साहनी, प्रसन्ना शर्मा, बॉबी चावला, सीएमओ राजेंद्र पात्रे, उपयंत्री संजय मोटवानी, हरिहर स्कूल की प्रभारी प्राचार्य उत्तरा कदम, शिक्षक विजय गिलहरे, आदि ने टीम को परिसर में प्रस्तावित बिल्डिंग का निरीक्षण करवाया। अधिकारियों ने स्कूल एवं नपा की एनओसी मांगी तो नपा अध्यक्ष धनराज एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मौके पर ही एनओसी दे दी। अधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष से कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले सत्र से कॉलेज प्रारंभ हो जाए, इसके लिए कुछ सुविधाओं की जरूरत है जैसे प्रसाधन, शुद्ध पेयजल एवं विद्युत आदि। इस पर अधिकारियों से नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है आने वाले सत्र से यह कन्या महाविद्यालय प्रारंभ हो जाए। इसके लिए वे सारी सुविधाएं जल्दी ही मुहैया करवा देंगे।