गरियाबंद

यशवंत बने सांसद प्रतिनिधि
12-Jun-2021 7:57 PM
यशवंत बने सांसद प्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 12 जून।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र  केसांसद चुन्नीलाल साहू ने गरियाबंद जिला पंचायत के लिए यशवंत यादव को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनकी अनुपस्थिति में जिला पंचायत के समस्त बैठकों में सांसद प्रतिनिधि के रूप उपस्थित रहेंगे। 
इस संबंध में  यशवंत यादव ने अपने  सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर  क्षेत्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ जिला पंचायत में नियुक्त किया गया है उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया करूँगा तथा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को जिला पंचायत के माध्यम से बैठकों में रखकर निराकरण हेतु सांसद जी के निर्देश पर प्रयास किया जाएगा।

उनकी इस नियुक्ति पर  जिला उपाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष लेखराज धुवा,  उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, सभापति भोले शंकर जायसवाल , ऋतुराज शाह थान सिंग निषाद, जिला पंचायत के सभापति धनमती धनमती यादव, सभापति फिरतु राम कंवर, केसरी धुव ,समाज के अध्यक्ष रमेश यदु ,रामकुमार यादव,  तेजेश यदु,  रिखी राम यादव, कैनू राम यादवव, राजेश यादव , तथा भुनेश्वर साहू, नीलकण्ठ ठाकुर, टीकमचंद साहू, रविशंकर देवांगन, खेमचंद जैन, चिरंजीव देवांगन, अजय दीक्षित, देव् सिंग नेताम, पीलू राम यादव, संदीप पांडेय रामलाल कुलदीप, कृष्णा गुप्ता, थानेश्वर कवर, पन्नालाल धुव, ,राकेश शर्मा , सज्जन शर्मा , मानसिंग निषाद पत्रकार संघ के नरेंद्र तिवारी, संतोष जैन, समद खान, उज्ज्वल जैन, विकास बंसल, कुलेश्वर सिन्हा, प्रकाश यादव, परमेश्वर राजपूत, तेजस्वी यदु,  तेजराम  धुव, परमेश्वर  यदु, इमरान मेमन सहित लोगों ने बधाई दी है ।


अन्य पोस्ट