गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 12 जून। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर राजिम विश्रामगृह में ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजिम-फिंगेश्वर के तत्वावधान में शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये। कांग्रेसियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास एवं पहचान विद्याचरण शुक्ल की देन है। वे अदभुत नेतृत्व क्षमता के धनी थे और राजनीतिक परिस्थितियों का सटीक आंकलन करने की महारत रखते थे आज ऐसे नेता की कमी की भरपाई नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू, रामकुमार गोस्वामी, मनीष दुबे, विकास तिवारी, सुनिल तिवारी, गिरीश रजानी, राजीव नगर सहसंयोजक अधिवक्ता रामनारायन साहू, टिकम तारक, रामकुमार साहू, प्रकाश साहू, विष्णु राम जांगड़े, मनीषा शर्मा, डॉ रमेश साहू, गोदू राम दनके, देवेन्द साहू साथ आदि कांग्रेसी उपस्थित रहें ।