गरियाबंद
निशुल्क चावल से गरीबों को मिलेगी राहत, टिकेन्द्र ने जताया सीएम का आभार
11-Jun-2021 5:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 11 जून। प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष टिकेन्द्र ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को पांच माह का चावल नि:शुल्क प्रदान करने की सीएम की घोषणा से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी।
उक्त घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए टिकेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीबों के सच्चे हितैषी हैं जो गरीबों के दर्द को समझ घोषणा की है। श्री ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे