गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जून। विधायक धनेंद्र साहू ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 2021-22 के लिए धान के घोषित समर्थन मूल्य में मात्र 72 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किसानों की भावनाओं के साथ कुठाराघात है। पिछले वर्ष धान का घोषित मूल्य 1868 रुपए था, जो अब 1940 रुपए हो गया है। किसानों से वोट लेते समय भाजपाई उनकी आमदनी दोगुनी करने की बात करते हैं, वहीं जब धान का मूल्य निर्धारण करते समय मात्र 72 रुपए की वृद्धि करते हैं।
विधायक साहू ने कहा कि भाजपा पूर्व में 2013 के चुनाव में 2100 रुपए समर्थन मूल्य एवं 300 रुपए बोनस देने की बात कही थी। आज समर्थन मूल्य उसी के अनुसार दे देते तो भी किसानों के साथ न्याय हो पाता। किसानों के साथ केंद्र की मोदी सरकार छलावा कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू करेंगे कहकर सत्तासीन हुए थे। आज 7 वर्ष बीतने के बाद भी किसानों के प्रति सोच नहीं बदली। कृषि लागत का डेढ़ गुना देने की बात केंद्र की सरकार ने सत्ता मेें आने के पहले की थी। 72 रुपए की बढ़ोतरी किसानों से भद्दा मजाक है।