गरियाबंद

नवनियुक्त एल्डरमेनों का शपथ ग्रहण
11-Jun-2021 5:09 PM
नवनियुक्त एल्डरमेनों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जून।
नगर पालिका सभागार में नवनियुक्त एल्डरमेनों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में एसडीएम निर्भय साहू ने नवनियुक्त एल्डरमेन रामा यादव, स्वर्णजीत कौर व दिपाली राजपूत को पद की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने नवनियुक्त तीनों एल्डरमेन को बधाई देते हुए कहा कि कोई भी पद समाज की वस्तु नहीं है बल्कि सेवा का माध्यम है। आप सभी एक कार्यकाल तक नगरवासियों की सेवा के लिए चुनकर आ रहे हैं। अत: ऐसा काम करें कि लोग आपको याद रखे।

पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दो माह बाद से ही कोरोना संक्रमण प्रारंभ हो गया था। इस आपदा में भी नगरहित में अनेकों कार्य किये और अब नये सदस्यों के साथ मिलकर इसे और गति प्रदान करेंगे। आप सभी अनुभवी हैं जिसका लाभ नगरवासियों को मिलें इसका पूरा प्रयास करें। 

नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने सभी नवनियुक्त एल्डरमेन को बधाई देते हुए मिलकर कार्य करने की बात कही। 
उक्त शपथ ग्रहण समारोह में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद व सभापति अनूप खरे, अजय साहू, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, संध्या राव, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, जुगाबाई गिलहरे, फागु देवांगन, एल्डरमेन शाहिद रजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष निर्माण यादव, राकेश सोनकर, महामंत्री राजा चावला, अजय गाड़ा, सुनील शर्मा रामकुमार शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, विनोद कंडरा, रामरतन निषाद, बल्लू साहू, अहमद रिजवी, एजाज ढेबर, विक्रम कहार व सौरभ सोनी सहित बड़ी संख्या में पालिका के कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट