गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जून। विधायक धनेंद्र साहू के निवास तोरला में सोमवार को सरकारी जमीन से बेदखल ग्राम सोनेसिल्ली के ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मामले में गांव के सरपंच, उपसरपंच पंच पूर्व सरपंच, ग्राम प्रमुख सहित बड़ी संख्या में गांववासी बुधवार को विधायक निवास तोरला पहुंचे तथा शर्मिंदगी जाहिर कर कब्जा बेदखली के लिए आभार जताया।
विधायक ने उन्हें समझाते हुए कहा कि आप सभी मिलकर उस जगह का ग्रामहित में जल्द से जल्द उपयोग शुरू करें। विधायक के समक्ष सरपंच गोमेश्वरी साहू, सरपंच प्रतिनिधि अजय साहू, उपसरपंच ताराचंद सहित ग्राम प्रमुख श्यामलाल साहू, परेटन यादव, हेमलाल साहू, श्यामू साहू, मोहनलाल साहू, काशीराम यादव, विश्वनाथ साहू, काशीराम साहू, विष्णुराम, डेरहीन साहू, राधिका साहू, लीलाबाई, सोहदरा बाई सुरुज धु्रव, सहित ग्रामीणों ने गांव के कब्जाधारियों द्वारा विधायक निवास के सामने लगाए गए नारे की कड़े शब्दों में निंदा की और उन्होंने विधायक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने गांव के कुछ लोग जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ ले रहे थे पर उसे प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराकर गांव के गोठान, स्कूल, चारागाह, तालाब निर्माण, बच्चों के खेल मैदान और महिला समूह की बहनों के लिए सब्जी बाड़ी का मार्ग प्रशस्त किया है।