गरियाबंद

विधायक अपनी निष्क्रियता छुपाने कांग्रेसियों से करा रहे बेबुनियाद आंदोलन- मेमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जून। क्वॉरंटीन अवधि से बाहर आने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन कांग्रेस पर जमकर गरजे। गत दिनों द्वारा कांग्रेस द्वारा किए गए आंदोलन को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के विधायक की निष्क्रियता छुपाने के लिए कांग्रेस ने मेरे विरूद्ध झूठा आरोप लगाकार प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि ढाई साल में नगर के विकास में विधायक का कोई योगदान नहीं रहा, इसके बाद भी मैं शासन स्तर पर लगातार प्रयास कर नगर के विकास के लिए समर्पित हूं जनता के बीच मेरी बढ़ती छवि से क्षुब्ध होकर कांग्रेसियों ने विधायक के इशारे पर पालिका घेराव का झूठा प्रपंच किया। लेकिन मुझे खुशी है कि पूरे आंदोलन में स्थानीय लोग शामिल नहीं हुए और ना ही जनता कांग्रेस के झूठे प्रपंच में आई।
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन गुरूवार शाम पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के द्वारा जिन सात बिन्दुओ को लेकर घेराव किया था। उसे लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस ने बिना होमवर्क के आंदोलन किया। जो मांगे शासन स्तर पर लंबित है, उसे लेकर ही घेराव कर दिया। उन्होंने बताया कि नाली निर्माण और खुली नाली में ढक्कन लगाने के लिए शासन से राशि की मांग की गई है। नेशनल हाईव से भी सडक़ हस्तातरण के लिए मांग की गई है। ये मांगे तो शासन स्तर की है, कांग्रेस का प्रदर्शन अपने सरकार के विरूध्द था।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि वाटर एटीएम शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए बंद रखा गया था, इसके अलावा मटन मार्केट का विस्थापन डोगरीगांव पंचायत से चर्चा कर संभव है, इसके लिए प्रयास कर रहे हंै।
बिना व्यवस्था के किसी भी गरीब को नहीं हटाया जाएगा
नपा अध्यक्ष ने कहा कि बाजार से किसी भी व्यवसायी को बिना व्यवस्थापन व्यवस्था के नही हटाया जाएगा, राजस्व प्रशासन से बाजार के सीमांकन हेतु लिखा गया है, उसके बाद ही नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री के गरीबों के लिए लागु महती पानी पसरी योजना के लिए अतिक्रमण हटाया गया, इसमें कांग्रेसियों ने झूठी राजनीति की। सिर्फ एक कांग्रेसी के अवैध कब्जे को बचाने कांग्रेसी नही चाहते कि मुख्यमंत्री की गरीबों के लिए बनाई ये योजना यहां लागू है। पूरा कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित था, लेकिन यह कार्यक्रम कांग्रेस अपने सरकार के विरूद्ध साबित हुआ।
नगर विकास में विधायक भी भूमिका निभाएं
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के विकास के लिए करोडो़ के विकास कार्यो की मांग उन्होने मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है, लेकिन क्षेत्र के विधायक ही नगर का विकास नहीं चाहते है, विधानसभा के एक निकाय को तो उन्होंने राशि दी, लेकिन गरियाबंद नगर को नहीं दी। उल्टा आंदोलन कराकर विकास में रोड़ा डाल रहे है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक को मंत्रीमंडल में स्थान नही मिला इसके लिए भूपेश सरकार को बदनाम करने अपने ही शासन के विरूध्द कांग्रेसियो से प्रदर्शन कराया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जी को गरियाबदं की जनता ने भी वोट दिया है, उन्हे तो इन कांग्रेसियो के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर नगर के विकास के लिए लंबित मांगे और राशि को स्वीकृत कराने का प्रयास करना चाहिए।