गरियाबंद

नवापारा राजिम, 9 जून। मानिकचौरी में ग्रामीणों को पेयजल एवं अन्य निस्तारी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने बताया कि कुल 20 हैंडपंप एवं 6 तालाब है लेकिन गर्मी के दिनों में जल स्रोत नीचे जाने के कारण पानी की किल्लत बढ़ जाती है और कुछ हैंडपंप भी खराब हो गया है, जिससे भी पानी की पर्याप्त आपूर्ति ग्राम में नहीं हो रही है। ग्रामवासियों को इस कारण पेयजल एवं अन्य निस्तारी के लिए पानी के लिए बहुत परेशानियों से के सामना करना पड़ रहा है।
खराब हैंडपंप के सुधार हेतु संबंधित विभाग को मरम्मत हेतु कहा गया है किंतु अधिकारियों के लापरवाही के चलते मरम्मत कार्य में भारी विलंब होती जा रही है, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पानी संकट को दूर करने के लिए इस गांव को ग्रुप स्कीम के तहत महानदी से पेयजल आपूर्ति हेतु जोड़ा गया था। किंतु अभी तक इस कार्य का क्रियान्वित नहीं किए जाने से पेयजल संकट है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में यथोचित दिशा निर्देश प्रदान करने का निवेदन किया है।