गरियाबंद

कोर्ट परिसर में रोपे फलदार-छायादार पौधे
08-Jun-2021 6:18 PM
कोर्ट परिसर में रोपे फलदार-छायादार पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 8 जून। 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद के परिसर में फलदार एवं छायादार  पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्ष्ण के लिए जागरूक किया गया जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  श्रीमती संजया रात्रे, इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण एक वैश्विक समस्या है।
 इसलिए इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है, प्राकृतिक के अत्यधिक दोहन से समस्याएं पैदा हुई है। 
दिनचर्या में मानव प्रकृति बहुत उपयोगी है। 

पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी, गजानन सिन्हा, फहद खान, खरे, रीडर नंदराम लोधी, नाजिर प्रवेश शिंदे, परमानन्द ठाकुर,  राधेश्याम खण्डेकर सहित न्यायालयीन स्टॉफ उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट