गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जून। समीपस्थ ग्राम मंदलोर में सेठ फूलचंद महाविद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ के स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी, मितानिन कार्यकर्ता के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व कोरोना सतर्कता पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। ‘‘सांसे हो रही है कम, पेड़ लगाए हम, पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से मुँह मोड़ो, पौधे मत करो नष्ट सांस लेने में होगा कष्ट, जो देगा पेड़ों को पानी वही होगा सच्चा ज्ञानी, पेड़ होंगे तो मिलेगा छाँव वरना जलेंगे हमारे पाँव’’ नारो की तख्ती लेकर ग्राम के बस्ती चौक-चौराहे पर ग्राम प्रतिनिधि व स्वयंसेवकों के दो दलों में विभक्त होकर पर्यावरण संरक्षण व कोरोना सतर्कता जागरूकता पर घर-घर जाकर जन-जागरूकता लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर के रजक ने कहा कि कोरोना काल में हमने अपनों को ऑक्सीजन के बिना कईयों ने अपनी जान गवां बैठा है। इससे सबक लेकर हम प्रकृति के साथ चलें, पर्यावरण की रक्षा करें, अधिक पौधें रोपित करें तब कहीं प्रकृति प्रदत्त मुक्त वातावरणीय ऑक्सीजन हमारा प्राण वायु बनेगा। ग्राम सरपंच श्रीमति दिनेश्वरी साहू ने बताया कि हमारा ग्राम स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त रहें सभी टीकाकरण कराकर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो। आज स्वयंसेवक मेरे ग्राम में आकर पर्यावरण एवं कोरोना पर जागरूकता अभियान किया है उसे आने वाले दिनों में जारी रखेंगे। दिनेश साहू ने कहा कि कोरोना काल के तांडव से हम सभी भुक्तभोगी हैं प्रकृति का सम्मान हमें करना होगा, पर्यावरण के संतुलन को कायम रखना होगा यदि प्रकृति से प्रतिस्पर्धा का शंखानंद किया जाएगा तो परिणाम तबाही का होगा। नेमीचंद साहू , लोमश साहू ने ग्रामीणों तथा स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण से हमें अनेक औषधि प्राप्त होते है जो आज कहीं-न-कहीं कोरोना से लोगों के सरंक्षण में हमारे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में रामबाण साबित हो रहा है साथ ही प्रतिदिन योग तथा व्यायाम जरूर करें। विज्ञान प्रकृति के पूरक के रूप में हैं।
पंचायत की ओर से मास्क वितरण भी किया गया।
इस अभियान में विकास साहू, खिलेश साहू, आयुष तिवारी, सूरज प्रकाश, तुलसी, मृत्युंजय, मुस्कान, लावण्या, मीना, यामिनी, नीलकमल, जीतेश, संजू बंजारे सहित वरिष्ठ व कनिष्ठ स्वयंसेवकों के साथ ही ग्राम मितानिन, आंगनबाड़ी के चित्ररेखा वर्मा, रामेश्वरी साहू, मंजू धु्रव, दुलारी धु्रव, उषा देवांगन की अहम भूमिका रही।